• इस मातृभूमि की विभूतियों को पुनर्संगठित होने के लिये अनुरोध करना।
  • अपने लोगों को संस्कृति, प्रकृति एवं बोली से पुनः जोड़ना।
  • विभूतियों के कृत कार्यों एवं प्रेरणादायी विचारों के द्वारा एक सामूहिक संस्कृति का विकास करना एवं इस विकासशील जनपद को विकास के नवीन पथ पर अग्रसर करना।
  • इस मंच के माध्यम से बलिया के युवाओं की शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं रोजगार में सुधार की सम्भावनाओं को प्रोत्साहित करना।
  • इस मंच के द्वारा बलिया के प्रत्येक युवा को ‘राष्ट्र देवो भव‘ तथा ‘मातृ देवो भव‘ के सम्प्रत्यय का अन्तर्निवेशन करके उनके अपने क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने हेतु रुपान्तरित करना।
  • नयी पीढ़ी को बलिया की समृद्ध विरासत, अतीत एवं संस्कृति से जोड़ना।
  • जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के अकादमिक विकास एवं प्रगति के लिये एक समग्र अवधारणा को विकसित एवं प्रोत्साहित करना।
  • नवीन विभूतियों का निर्माण करना एवं इस विकासशील क्षेत्र की उन्नति का नया पथ प्रशस्त करना।
  • To request of the legends of this motherland for the reunification.
  • To reconnect with our own people, culture, nature, and colloquial language.
  • To build a networking culture through the inspiring thoughts and workdone by the legends and proceed further a new path of progress to this developing district.
  • To encourage and improve future prospects of the youths of Ballia regarding education, professional training and employment with the help of this forum.
  • To transform every youth of Ballia to be a leader in his/her fields by imbibing the concept of “Rashtra Devo Bhav”, “Matri Devo Bhav” through this forum.
  • To connect new generation with rich past, heritage, and culture.
  • To encourage and support a holistic approach towards the academic development and progress of Jananayak Chandrashekhar University Ballia, U.P.