यह अत्यन्त हर्ष एवं गौरव का विषय है कि बलिया जनपद में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की स्थापना 22 दिसम्बर, 2016 को हो गई है। आपके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से यह विश्वविद्यालय स्वयं को एवं बलिया जनपद को गौरवान्वित एवं लाभान्वित करने के लिए ‘बलिया की विभूतियाँ‘ ‘Living Legends of Ballia’ नामक फोरम का गठन कर रहा है जिससे हम सब साथ-साथ मिल बैठकर इस अनूठी वीर प्रसूता माटी के ऋण से उऋण होने के लिए सम्मिलित प्रयास कर सकें और इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी को एक सुनहरे भविष्य की दृष्टि प्रदान कर सकें। इस फोरम के गठन से यह क्षेत्र एवं विश्वविद्यालय तो लाभान्वित होगा ही साथ ही बलिया की वर्तमान विभूतियां भी अपने मन मस्तिष्क में इस माटी की सुगंध को पुनः अनुभव कर सकेंगे |
मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप अवश्य इस फोरम से जुड़ें और अपने महत्वपूर्ण सुझावों एवं दिशा निर्देशों से हमें कृतार्थ करें।

It is a matter of immense pleasure that Jananayak Chandrashekhar University, Ballia, (Uttar Pradesh) has been founded on 22 December 2016. With your blessings and support, this University is going to form a forum namely ‘Living Legends of Ballia’. This will provide a platform where we can meet and share our thoughts in order to repay the debts to our homeland. The proposed relationship will be mutually beneficial to Ballia as well as its people.