भृगु क्षेत्र के नाम से विख्यात बलिया जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों में सबसे महत्वपूर्ण महर्षि भृगु का मंदिर और बाबा बालेश्वरनाथ के नाम से शिव मंदिर है जो बलिया शहर में ही स्थित है। इनके अतिरिक्त बलिया जनपद के प्रमुख शिव मंदिरों में दिउली में बाबा बालखण्डी नाथ, मैरीटार में बाबा अवनीनाथ, सैदपुर, मनियर में बाबा सैदनाथ, छितौनी में बाबा छितेश्वरनाथ, कामदहन के मिथक से जुड़े हैं। कामेश्वर धाम, कारों, देवकली में विमलेश्वरनाथ आदि मौजूद हैं। जनपद के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में ब्राह्माईन का देवी ब्राह्मणी मंदिर (नारायणी), रेवती की पचरुखिया देवी, खरीद का देवी मंदिर, सिकन्दरपुर का जल्पा-कल्पा मंदिर, अचेड़ा का देवी मंदिर,उजियार का मंगला भवानी गौरी मंदिर आदि महत्वपूर्ण हैं। जनपद में कई विख्यात संत एवं महात्मा हुये जिनकी सिद्धियों ने लोक को प्रभावित किया और उनकी साधना एवं निर्वाण की स्थलियों प्रमुख धार्मिक केन्द्र के रूप में विकसित हुये जिनमें श्रीनाथ बाबा (रसड़ा), जंगली बाबा (गड़वार), चैनराम बाबा (सहतवार), खपड़ि़या बाबा (श्रीपालपुर), सुदृष्टिबाबा (सुदृष्टिपुरी), पशुपतिनाथ बाबा (मुबारकपुर) आदि महत्वपूर्ण है। इनके अतिरिक्त मनियर का ब्रह्मस्थान भी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।